CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत फेरुसा गांव स्थित चंवर में हत्या कर फेंके गए अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव पुराना होने के कारण गलने की स्थिति में आ गया था. चंवर में शव देखकर यह बात गांव में आग की तरह फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव निवासी स्वर्गीय निहोरा महतो के 52 वर्षीय पुत्र नारायण महतो के रूप में की गई है. इस बात की सूचना मिलते ही घर में रोना पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. हालांकि परिवार वालों का कहना है कि दुश्मनी में उनकी हत्या कर शव को चंवर में फेंका गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. जिसके कारण इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.