छपरा के बनपुरा नहर से लापता बच्चे का शव बरामद ; हत्या या डूबने से हुई मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

छपरा के बनपुरा नहर से लापता बच्चे का शव बरामद ; हत्या या डूबने से हुई मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

CHHAPRA DESK-  छपरा जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर नहर के किनारे पानी से आठ वर्षीय एक बच्चे का शव रविवार को बरामद किया गया. बच्चे की पहचान सेंदूआर उतर टोला के विकेस सिंह के पुत्र यश कुमार के रुप में हुइ है. यश कुमार मंदबुद्धि बच्चा था.

वह शनिवार शाम से घर से गायब हो गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के अनुसार बच्चा शनिवार दोपहर बाद लगभग चार बजे से अचानक घर से गायब हो गया था. थाने को सुचना दिए बगैर परिजनों के द्वारा अपने स्तर से बच्चे की खोजबीन की जा रही थी. लेकिन बच्चे का कुछ पता नही चल पाया था.

रविवार शाम में कुछ लोगों ने सिरिस्तापुर गांव के समिप नहर के किनारे धेनुकी के पानी में एक बच्चे का शव बहता हुआ देखा. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. बच्चे के दादा वशिष्ठ सिंह और चाचा बलिराम सिंह ने बच्चे की पहचान की. बच्चे कहा शव को पानी से निकाला गया तो बच्चे के नाक से खुन निकल रहा था. बच्चे की मौत पानी में डुबने से हुई है या कारण कुछ और है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.जनता बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार और एएसआई संतोष जयसवाल मौके पर पहुचकर मामले की जांच की.

पुलिस ने शव का पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया की बच्चे कि मिसिंग रिपोर्ट थाने में नहीं दर्ज कराई गई थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़