Chhapra Desk – छपरा में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद दोबारा से विद्यालय खुले तो लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाओं की लापरवाही के कारण आज भी अधिकतर विद्यालयों में ताले लटके रहते हैं. वहीं कुछ विद्यालयों का ताला 11:00 बजे के बाद ही ताला खुल रहा है. शिक्षकों के आरामतलबी की आदत नहीं छूट रही है. विद्यालयों में हालात ये हैं कि शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर नहीं पहुंचते हैं. अधिकतर स्कूलों में ताला लटका होने से बच्चे गेट पर खड़े रहते हैं. जहां ताला नहीं रहता है वहां बच्चे खुद दरवाजा खोलकर अंदर जाते हैं.

अधिकारी भी ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शिकंजा कसने के लिए कार्यालय से बाहर नहीं निकलते हैं. ऐसा ही मामला आया है मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के चकिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय से. जहां, मंगलवार को 11 बजें तक शिक्षकों के नही पहुंचने पर शिक्षा पाने पहुंचे नाराज छात्रों ने पंचायत के मुखिया के दरवाजे पर पहुंच गुहार लगाई.

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि चकिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 11 बजें तक शिक्षकों के नही पहुंचने पर नाराज छात्रों ने उनके यहां पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनके द्वारा इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
![]()
