Chhapra Desk – छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के ककरहट गांव निवासी एक युवक ने पंजाब में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.मिली जानकारी के अनुसार ककरहट गांव वासी हरेंद्र साह का 20 वर्षीय पुत्र भोला साह, जो पंजाब में दो साल पूर्व कमाने के उद्देश्य से गया था, वहां एक कारखाने में काम करता था. जहा घर आने के लिए रेल का टिकट नहीं मिलने से तनाव में आकर जिस रूम में रहता था उसी में गले में फंदा लगाकर जंगला के सहारे लटकर जीवन लीला समाप्त कर लिया.

जिसकी सूचना मिलते ही परिजन पंजाब पहुच शव का अंत्योष्टि कर घर पर लौट आये. बताया जाता है कि क्षमृतक जहां रहता था. वही उसकी शादी शुदा बहन प्रतिमा भी बगल में रहती थी. मृतक एक भाई व दो बहन था. पंजाब पहुंचने पर वृद्ध बाबा जगलाल साह, माता प्रभावती देवी, छोटी बहन मुन्नी सहित परिजनो का रो रो कर हाल बेहाल हो गया.

![]()
