CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत बाजार स्थित एक विवाह भवन में जुए का अड्डा संचालित किया जाता था. जहां जिले भर के जुआरी जुटते थे. यहां प्रतिदिन जुए में लाखों रुपए के दाव लगते थे. विवाह भवन की आड़ में संचालित जुए के बड़े अड्डे की गुप्त सूचना पर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के द्वारा एएलटीएफ प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर कई थानों की पुलिस के द्वारा वहां छापेमारी कराई गई.
छापेमारी के बाद अमनौर बाजार पर भीड़ एकत्रित हो गई. क्योंकि एएलटीएफ टीम के साथ अमनौर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के साथ कई थानों की पुलिस के द्वारा विवाह को चारों तरफ से घेर लिया गया था. छापेमारी के क्रम में विवाह भवन की छत से कूदकर भागने के क्रम में एक जुआड़ी भी घायल हो गया था. लेकिन, पुलिस ने मौके से कुल 33 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जिनमें विवाह भवन संचालक सुजीत कुमार के साथ वहां का मैनेजर करण कुमार भी शामिल है.
छापेमारी टीम के द्वारा उक्त जुए के अड्डे से साडे ₹6.5 लाख नकद के साथ ताश के पत्ते एवं कुछ अन्य सामानों को भी जब्त किया है. विवाह भवन में जुआ खेलने पहुंचे अनेक लोगों के बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वह इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां काफी समय से बड़े पैमाने पर जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा था, जहां जिले भर के बड़े जुआरी जुटते है.