छपरा जंक्शन पर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एएलटीएफ प्रभारी के आदेशानुसार जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार एवं आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया. छपरा स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों में शराब बरामदगी हेतु विशेष चेकिंग के दौरान छपरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी गाड़ी संख्या 05446 डाउन सवारी गाड़ी के पीछे जेनरल बोगी से दो थैला लेकर भाग रहे एक युवक को पकड़ बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने 65 पीस बोतल एवं केनपैक शराब बरामद किया.

जिसके बाद उस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर जिले के कोपा थाना अंतर्गत बसडीला गांव निवासी मुकेश कुमार बताया गया है. अंग्रेजी शराब बरामद होने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रेल थाना छपरा कांड संख्या 125/23 दिनांक 07/06/2023 धारा 30(a) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

 

Loading

76
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़