CHHAPRA DESK – छपरा डीडीसी प्रियंका रानी की पिटाई से जख्मी होमगार्ड जवान अशोक कुमार साह के पक्ष में बिहार गृहरक्षा वाहिनी संघ के सदस्यों ने शहर के नगर निगम चौक पर धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया. संघ के सदस्यों ने कहा कि डीडीसी पर कार्रवाई होने तक उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि डीडीसी के द्वारा गृहरक्षक अशोक कै नहीं बल्कि बिहार के सभी गृह रक्षकों को पीटा गया है.
जबकि जिला प्रशासन के द्वारा इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि गृहरक्षक संख्या – 2216 अशोक की नियुक्ति डीडीसी आवास पर थी. जहां बीते दिनो डीडीसी रात में बाहर से आई तो वह संतरी के साथ वहां ड्यूटी पर थे. जिसके बाद डीपीसी अपनी गाड़ी से उतरी और ड्राइवर से रॉड मांग कर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए उसे पीटने लगी. जख्मी हालत में उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया.
जिसके बाद इसके विरोध में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ छपरा के अध्यक्ष रामबहादुर एवं सचिव दीपक कुमार के द्वारा सारण डीएम अमन समीर को ज्ञापन सौंपकर न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. जिसको लेकर बिहार के सभी गृह रक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.