छपरा नगर निगम की महिलाओं के लिए राखी गुप्ता ने दिया तोहफा ; शहर में महिलाओं के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा प्रारंभ

छपरा नगर निगम की महिलाओं के लिए राखी गुप्ता ने दिया तोहफा ; शहर में महिलाओं के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा प्रारंभ

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम की महिलाओं के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा की शुरुआत की गई है. निशुल्क जन सेवा केंद्र की अपार सफलता के बाद सिर्फ महिलाओं के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा चालू की गई है. राखी गुप्ता ने निशुल्क पिंक लाइन सेवा सिर्फ महिलाओं के लिए शहर में प्रारंभ की है तकि कामकाजी या यात्रा करने वाली महिलाओं को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध हो सके.मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के लिए पहली बार किसी ने सोंचा है। महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे है। लोगों को इस बार उम्मीद और पूरा भरोसा है कि उनकी महत्वकांक्षा पूर्ण होने वाली है. उन्होंने बताया कि पिंक लाइन सेवा बड़ा तेलपा से लेकर इनई तक चलेगा. शहर के विभिन्न सड़कों से होकर गुजरेगा.

श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के ऑनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि इस बार छपरा की जनता छपरा नगर निगम चुनाव में परिवर्तन का मूड बना चुकी है. जनता पिछले कई वर्षो से समस्याओं से त्रस्त है. महिलाओं को ई-रिक्शा में निशुल्क सफर की सौगात दी गई है. इन ई-रिक्शा में केवल महिलाओं के लिए निशुल्क सफर की सुविधा मिलेगी. साथ ही स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को अपने विद्यालय या कॉलेज जाने के लिए सुरक्षित सुविधा मिल सकेगी. बता दें कि राखी गुप्ता और वरुण प्रकाश के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन सुविधा केंद्र प्रारंभ कर लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का निशुल्क लाभ पहुंचाया जा रहा है.

चाहें वह उज्जवला योजना हो, पेंशन योजना हो अथवा आधार कार्ड और अन्य आवश्यक कागजात बनाने की सुविधा हो हजारों लोग इस सुविधा केंद्र से लाभान्वित हो चुके हैं. इसके साथ चीन कैंप के माध्यम से हजारों लोगों के आंखों की जांच कर सैकड़ों लोगों के मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराया जा चुका है.

Loading

E-paper Social