CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम चुनाव के मेयर पद पर नामांकन के दूसरे दिन खाता खुला और पहला नामांकन नूतन देवी ने किया. नामांकन के लिए वह कटहरीबाग स्थित अपने आवास निकल सगे संबंधियों के साथ नामांकन यात्रा की शुरुआत की कटहरीबाग स्थित महावीर मंदिर ने पूजा अर्चना कर समर्थकों के साथ नामांकन स्थल डीडीसी कार्यालय पहुंची, जहां उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

बताते चले की नूतन देवी चुनाव में पहली बार अपना भाग्य अजमा रही है. लेकिन भाग्य उनका कितना साथ देगा यह करना बहुत ही मुश्किल है. क्योंकि, मैदान में दो दिग्गज है और जनता कुछ नयापन खोज रही है. जिससे कि उसे ऐसा आभास हो कि वह नगर निगम क्षेत्र के वासी हैं. अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह कहना फिलहाल तो मुश्किल है. लेकिन, इतना तो तय है कि जनता इस बार बदलाव के मूड में है.

![]()

