Chhapra Desk– छपरा मंडल कारा में सुबह-सुबह की गई छापेमारी में चाकू, कैची एवं मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. सुबह के 4:15 बज रहे थे तभी सारण डीएम, एसडीएएम, एसडीओ एवं एसपी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मंडल कारा पहुंचे और कुछ पल में ही मंडल कारा में छापेमारी प्रारंभ हो गई. इस छापेमारी में एक मोबाइल, एक चाकू और एक कैची के साथ खैनी के कुछ पैकेट बरामद हुए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा जेल में छापेमारी कर सभी वार्डों की तलाशी ली है और जेल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से इसे और मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श भी किया है. छापेमारी के दौरान मंडल कारा के विभिन्न वार्डों से एक चाकू, एक कैंची एवं एक मोबाइल के साथ खैनी की कुछ पुड़िया बरामद की गई है.
बताते चलें की जेल की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विगत कुछ महीनों से लगातार छापेमारी की जा रही है. विगत 14 मार्च को भी जिला प्रशासन के द्वारा मंडल कारा में की गई छापेमारी के दौरान एक कैची, मोबाइल एवं गांजा की कुछ पुड़िया बरामद की गई थी. इस बार फिर जेल के अंदर मोबाइल और चाकू-छुरी के साथ खैनी बरामद किया गया है. अब सवाल यह है कि जेल में इतनी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोबाइल और चाकू जैसे समान कैसे कैदियों के पास पहुंच जा रहे हैं. इसमें कहीं ना कहीं जेल के सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत शामिल है. वहीं जेल में अल सुबह हुई छापेमारी से जेल में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि कैदी अभी सो ही रहे थे कि जिला प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी.