CHHAPRA DESK – छपरा-मुजफ्फरपुर मार्ग -722 पर मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई. दुर्घटना के दौरान स्कॉर्पियो बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे लगाये गये माइलस्टोन से टकरा गई. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक दोनों युवक फरार हो गये.
वहीं इस बात की सूचना मिलने पर मकेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर जेसीबी उसे सड़क से हटवा कर थाना ले गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई. सड़क हादसे में मृत दोनों दोस्तों की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी हीरालाल शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं केसरी गांव निवासी दिनेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है. राहुल और आदित्य दोनों मित्र बताया जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक से घर लौट रहे थे. उसी बीच मुजफ्फरपुर से छपरा आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे माइलस्टोन से जा टकराई.
जिसके बाद स्कार्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वही बाइक सवार दोनों दोस्तों की दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. इस सूचना की मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद पटना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लगा हुआ है.