CHHAPRA DESK – छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सोनहो टोल प्लाजा के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव निवासी सत्यदेव राय के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय के रूप में की गई है.
वहीं घायल युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी हरिलाल राम के 18 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से भेल्दी जा रहे थे. उसी बीच सोनहो टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित यात्री बस ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक पर बैठा धर्मेंद्र राय बाइक से फेंका गया और ट्रक ने उसे रौंद डाला.
वही बाइक चला रहा राकेश दूर-दूर से घायल हो गया और आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई. वहीं राकेश पटना रेफर किया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हैं जहां रोना पीटना लग गया. जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभकर दी है.