CHHAPRA DESK- छपरा में चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है. चोरों के दुस्साहस का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जब्त बाइक भी चोरों ने पुलिस के नाक के नीचे से गायब कर दी और पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं मिली. वहीं नीलामवाद के बाद जब एक व्यक्ति कागजात लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचा और उस बाइक की खोजबीन करने पर पता चला कि मुफस्सिल थाना परिसर में वह बाइक नहीं थी.
चोरों ने थाना परिसर से ही जब्त मोटरसाइकिल उड़ा दिया था. जिसकी जानकारी पुलिस को तब हुई जब शराब कांड में पूर्व से थाने मे जब्त मोटरसाइकिल BRO4X-1592 का पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी नीलाम प्रमाण पत्र के साथ बिक्री अधिपत्र लेकर नीलामी प्राप्त कर्ता एक व्यक्ति थाने पहुंचा. जिसके बाद पुलिस के द्वारा उक्त नंबर के दोपहिए वाहन की परिसर में खोजबीन शुरू की गई किन्तु उसका कुछ भी पता नहीं चला.
जिसके बाद अंत में अज्ञात चोर के विरूद्ध मुफ्फसिल थाने की वर्तमान सहायक अवर निरीक्षक सह मालखाना प्रभारी प्रतिमा कुमारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
जिसमें बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय का ज्ञापांक 400 मद्य निषेध दिनांक 25/2/22 के माध्यम से उक्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन न0 BRO4X- 1592 की नीलामी प्रमाण पत्र सह बिक्री अधिपत्र प्राप्त होने के बाद थाना परिसर में उसकी काफी खोजबीन की गई किन्तु उसका कुछ भी पता नहीं चला.
वहीं दर्ज प्राथमिकी के अनुसार यह भी बताया गया है कि गायब मोटरसाइकिल का तत्कालीन मालखाना प्रभारी के द्वारा भी मुझे प्रभार नहीं सौंपा गया था. इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. साथ ही इस आशंका के साथ एक बात स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि थाना चाहरदीवारी विहीन है. जिससे होकर स्थानीय ग्रामीणों का अक्सर आना जाना लगा रहता है.लिहाजा अज्ञात चोरों द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है.