CHHAPRA DESK – सारण जिले से इस समय बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पूर्व विधायक के दो भतीजों को गोली मार दी है. हालांकि इस फायरिंग में कई लोग बाल बाल बच गए हैं. वैसे इस गोलीबारी का आरोप भी जख्मी के चाचा अर्थात पूर्व विधायक के भाई जयराम राय पर ही लगाया जा रहा है. गंभीर रुप से जख्मी में जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामदयाल राय के पुत्र राजन राय एवं भोला राय का पुत्र शत्रुघ्न राय शामिल है.
दोनों चचेरे भाई है और पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के भतीजा है. गंभीर रूप से जख्मी दोनो चचेरे भाइयों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां राजन राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उपचार के क्रम में राजन ने बतलाया कि उसके चाचा जयराम राय का राम प्रवेश राय के बेटे से राजनीतिक विवाद चल रहा था. इस बीच आज उन लोगों के द्वारा गांव के एक सामूहिक स्थल पर शेड का निर्माण गांव वालों की सहमति से कराया जा रहा था.
जिस पर जयराम राय ने आपत्ति दर्ज की. हालांकि सभी गांव वाले शेड निर्माण की बात पर अड़े हुए थे. उसी बीच उनके चाचा जयराम राय के द्वारा हथियार निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी. जिसमें गोली लगने से वह भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं इस घटना के बाद सदर अस्पताल में पहुंचे उनके परिवार वालों में कोहराम मचा रहा.
परिवार वालों का आरोप था कि राजन के पिता की भी उन लोगों के द्वारा ही हत्या की गई थी. फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी राजन राय को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया. जबकि शत्रुघ्न राय का उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.