Chhapra Desk – छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने 9 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. बताया जाता है कि डोरीगंज थाना अंतर्गत रहरिया घाट निवासी संजय बासु का 9 वर्षीय पुत्र राजा कुमार घर के पास ही सड़क किनारे खड़ा था. तभी रहरिया घाट की तरफ से आ रही ट्रक की चपेटे मे आ गया. जिससे दबकर उसकी मौत हो गयी. वही बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गये.
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. वही इस घटना के बाद उस पथ पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई लेकिन पुलिस ने शीध्र ही लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.