CHHAPRA DESK – सारण जिला के खैरा थानान्तर्गत फुटानी मोड़ के समीप अपराध की योजना बना रहे 05 अपराधियों को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 01 देसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि खैरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फुटानी मोड़ के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर लूट की योजना बना रहे हैं.
उक्त सूचना पर छापामारी के कम में 05 अपराधियों को पकड़ा गया. पूछ-ताछ एवं तलाशी के कम में 01 देसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस 01 मोटरसाईकिल एवं 04 मोबाईल बरामद किया गया है. इस संबध में खैरा थाना कांड संख्या 143/ 23 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में खैरा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी बादल कुमार, हरेराम के टोला निवासी नितेश कुमार, राहुल कुमार, अफौर गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं मथुरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव निवासी रितेश कुमार शामिल हैं.
वहीं सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत ग्राम गोसी अमनौर स्थित नहर के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को पकड़ा गया. जिसके पास से 01 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव निवासी रणवीर महतो बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि इस संबंध में अमनौर थाना का संख्या-73 / 23 दर्ज किया गया है. जांच जारी है.