CHHAPRA DESK- सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मैकी गांव के समीप हुए बाइक दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वही बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के नारायणपुर शीतल पट्टी गांव निवासी स्व रामलोचन सिंह का पुत्र ओमप्रकाश सिंह बताया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी विकास कुमार मिश्रा का 35 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार मिश्रा बताया गया है. जिसे गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. सूचना के बाद परिवार वालों मेः कोहराम मच गया.
वहीं दूसरी घटना में दाउदपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृत युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी गौतम मांझी का 30 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार मांझी उर्फ प्रेम कुमार बताया गया है. उसकी मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.