छपरा में अलग-अलग हादसों में एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त

छपरा में अलग-अलग हादसों में एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK- छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक बच्चा समेत तीन व्यक्ति की मौत हो गई. जहां महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत बच्चा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी में बबलू सिंह का 7 वर्षीय पुत्र सरल कुमार बताया गया है. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मौत के बाद धक्का मार कर भाग रहे नगर पंचायत के प्रचार प्रसार वाहन को लोगों ने पकड़ लिया. इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्चा द्वार पर खेल रहा था. उसी दौरान नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार कर रही वाहन तेज रफ्तार से आई और उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी लक्ष्मण मांझी का 50 वर्षीय पुत्र मेघनाथ मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह ताड़ के पेड़ पर चढ़े हुए थे, तभी अचानक ताड़ के पेड़ से गिर गये.

जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जबकि तीसरी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई.

सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन से गिरकर उस महिला की मौत हुई है. वहीं पुलिस शव की पहचान को लेकर प्रयास में लगी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़