Chhapra Desk – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत गोला बाजार स्थित एक सोने चांदी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की बड़ी घटना का अंजाम देकर लगभग 40 लाख रुपए के कीमती जेवर चुरा कर फरार हो गये. चोरी की इस बड़ी घटना के बाद यहां व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में गोला बाजार का उक्त दुकानदार सतीश कुमार गुप्ता ने सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
सूचक ने पुलिस को बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह सुबह 7 बजे जब अपना दुकान खोलने पहुंचा तब दुकान की स्थिति देखकर अवाक रह गया. दुकान के ऊपर छत तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हो गए तथा तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी तथा काउंटर में रखा सारा जेवरात लेकर चले गये. इस दौरान चोरों ने सोने का हार सेट ,कंगन ,कान का टॉप्स सोने की अंगूठी, चैन ,टीका, नथिया लॉकेट समेत चांदी का पायल बिछिया कटोरा पान कसेली मछली गिलास समेत सारा सामान लेकर फरार हो गया.
पुलिस को इस बात की जानकारी जैसे हुई मौके पर पहुंचकर छानबीन किया. जानकारी के अनुसार पटना से एस एफ एल की टीम भी बुलाई गई. इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर थाना अध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि उक्त दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.