Chhapra Desk – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत बाजार भिट्ठी गांव में पेंड़ से एक युवक के शव को लटकते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इस बात की सूचना बनियापुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारा.
जिसके बाद उसकी पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत बाजार भिट्ठी गांव निवासी सुरेंद्र महतो के 20 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार के रूप में की गई. जैसे ही यह सूचना उसके घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया. वहीं बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
इस मामले में परिजनों ने बताया कि अंगद मानसिक रूप से कमजोर था. जिसका इलाज कराया जा रहा था. वह अचानक घर से गायब हो गया. जिसके बाद उन लोगों को सूचना मिली कि उसका शव गांव स्थित एक पेड़ से लटक रहा है. उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है.