Chhapra Desk – विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता को सुधारने को लेकर सरकार ने भले ही इस एनजीओ के हाथों में सुपुर्द कर दिया है लेकिन स्थिति आज भी ढाक के तीन पात की है. पूर्व में विद्यालय द्वारा तैयार किये जा रहे एमडीएम भोजन में जहां मरी हुई छिपकली एवं चूहे निकलते रहे हैं, वहीं एनजीओ के द्वारा विद्यालय को सप्लाई किए गए एमडीएम भोजन में भी मरी हुई छिपकली मिलने के बाद विद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मामला छपरा शहर के तेलपा स्थित आजाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय के सामने आया है. जहां आज विद्यालय में मध्यान भोजन का चावल, दाल और सब्जी पड़ोसी जा रही थी. उसी बीच जैसे ही एक बच्चे के थाली में सब्जी डाली गई तो उसमें से मरी हुई छिपकली पायी गई. यह देख कर बच्चे आक्रोशित हो गए.
हालांकि किसी बच्चे ने अभी भोजन चखा भी नहीं था. जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो आज दर्जनों बच्चे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती हो गए रहते. इस घटना के बाद बच्चे आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. हालांकि इस दौरान विद्यालय प्रशासन ने बताया कि उन्हें एनजीओ के माध्यम से एमडीएम का भोजन विद्यालय में उपलब्ध होता है. आज बच्चों को जैसे ही भोजन पड़ोसा जा रहा था उसी समय एक बच्चे के थाली में सब्जी के साथ मरी हुई छिपकली निकली. जिसके बाद बच्चे हंगामा करने लगे, लेकिन किसी बच्चे के द्वारा भोजन को चखा भी नहीं गया था, जिसके कारण कोई परेशानी नहीं हुई.