CHHAPRA DESK – छपरा में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत तख्त भिट्टी गांव का है.
मृत व्यक्ति बनियापुर थाना क्षेत्र के 30 गांव निवासी स्वर्गीय रकटू दुबे के 75 वर्षीय पुत्र गिरीशदेव दुबे, उनका 27 वर्षीय पुत्र शोभा कांत दुबे बताए गए हैं. वहीं घायलों में शोभा कांत दुबे के 60 वर्षीय भाई रमेश दुबे, 50 वर्षीय भाई उमेश दुबे एवं 35 वर्षीय शशिकांत दुबे शामिल हैं. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में उमेश दुबे एवं शशिकांत दुबे ने बताया कि गांव के निरंजन सिंह के साथ उनका विवाद चल रहा था, जो कि मामला कोर्ट में था. आज निरंजन सिंह एवं उनके परिवार के सभी सदस्य अचानक उस भूखंड पर जाकर ट्रैक्टर से खेत जोतने लगे. इस बात की जानकारी होने के बाद वे लोग वहां पहुंचे और कहा कि जब कोर्ट में मामला चल रहा है तो कोर्ट के डिसीजन के बाद ही आप लोग कुछ करें.
इतना कहने के बाद वे लाठी, डंडा, भाला और पारंपरिक हथियारों से लैस होकर अचानक उनके परिवार के ऊपर हमला कर दिया. उस क्रम में उन लोगों ने उनके भाई शोभा कांत दुबे और पिता गिरीश दुबे की चाकू और भाला से गोद-गोद कर मौके पर ही हत्या कर दी.
वहीं वे लोग बच बचाकर वहां से जान बचाकर भागे जिसके बाद गंभीर स्थिति में पुणे स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.