छपरा में गला रेत कर युवती की हत्या ; फोरलेन से शव बरामद

छपरा में गला रेत कर युवती की हत्या ; फोरलेन से शव बरामद

CHHAPRA DESK- छपरा में हत्या कर फेंके गए युवती के शव को फोरलेन से बरामद किया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवती की हत्या गला रेतकर की गई है. घटना दिघवारा थाना अंतर्गत फोरलेन की है.

स्थानीय लोगों ने दिघवारा थाना अंतर्गत फोरलेन के समीप जब युवती का शव देखा तो इस बात की सूचना दिघवारा थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद दिघवारा थाना अध्यक्ष ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद बचाने के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है.

इस मामले में दिघवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के फोरलेन से एक युवती का शव बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. युवती की हत्या गले में चाकू घोंप कर की गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद शव को फोरलेन पर पहचान छुपाने के लिए फेंका गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़