CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत माड़ीपुर गांव स्थित सड़क पर अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी तड़प रहे युवक को मांझी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना आज शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 की है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. समाचार प्रेषण तक मृत युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वह युवक बाइक से जा रहा था और मांझी थाना अंतर्गत माड़ीपुर मार्ग पर अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में उसे गोली मारी है. क्योंकि वह वहां सड़क पर गिरकर तड़प रहा था, तभी आते जाते लोगों की नजर पड़ी और सूचना के बाद मांझी थाना पुलिस ने शीघ्र ही उसे उठाकर स्वास्थ्य केंद पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इस मामले में मांझी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.