छपरा में डकैतों ने लालू के घर फायरिंग कर ₹15 लाख का डाला डाका ; परिवार वालों को बंधक बनाकर की मारपीट

Chhapra Desk – छपरा जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. जहां लूटपाट और छिनतई की घटनाएं आम हो चुकी हैं. वहीं अपराधी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे हैं. पुलिस एक घटना को जब तक सुलझाती है तब तक अपराधी किसी दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मढौरा थाना अंतर्गत पटेढ़ी जलाल गांव से सामने आया है. जहां बीती रात्रि हथियारबंद डकैतों ने फायरिंग कर 15 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी लालू राय के घर पर बीती रात्रि बाइक सवार अपराधियों ने धावा बोला और फायरिंग कर उनके घर पर लूटपाट करना शुरू कर दिया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा उनके घर वालों के साथ मारपीट भी की गई. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. जिसके बाद परिवार वालों ने शोरगुल मचाया. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मढौरा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए परिवार के सदस्यों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया.

इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी लालू राय के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर उनके घर से ₹10000 नकद एवं तीन भर सोने के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान लूटे गए हैं. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संबंध में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि घर से डकैती का मामला सामने आया है. पुलिस जांच कर रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़