Chhapra Desk – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत श्री नंदन पथ स्थित दवा मंडी के एक दवा दुकान से चोरों ने नकद समेत हजारों रुपए मूल्य के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस दौरान चोरों ने करीब दो दर्जन दुकानों में चोरी का प्रयास भी किया है. इस मामले में शहर के नगर थाना अंतर्गत श्रीनंदन पथ स्थित पीएन कंपलेक्स के आरडी फार्मा दुकान संचालक उत्कर्ष राज सहित अन्य दुकानदारों के द्वारा भी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में आरडी फार्मा संचालक के द्वारा बताया गया कि उसके दुकान से पच्चीस हजार नकद एवं ₹30000 मूल्य के दवा की चोरी की गई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी का यह मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है. क्योंकि पीएन कॉम्प्लेक्स के मेन गेट का ताला टूटा हुआ नहीं था. जबकि कॉम्प्लेक्स के अंदर आर डी फार्मा दुकान का एक ताला टूटा हुआ था. ऐसी स्थिति में पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.