Chhapra Desk – छपरा शहर से समय एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां छपरा शहर के पीएन ज्वेलर्स पर पहुंचे आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शो रूम पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. उक्त दुकान शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार बंधन बैंक के समीप स्थित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी दुकान के समीप बाइक खड़ी कर पैदल ही दुकान पर पहुंचे और सबसे पहले गार्ड का बंदूक छीन उसे बंधक बनाकर पीटने के बाद उसके बंदूक को पटक कर तोड़ दिया. जिससे बंदूक दो हिस्सों में विभक्त हो गया. वहीं इस घटना के बाद दूसरे अपराधियों ने दुकान से आभूषण एवं हीरा को थैले में भरना शुरू शुरू कर दिया इस दौरान एक अपराधी ने शोरूम में फायरिंग करना शुरू कर दिया. अपराधियों द्वारा चलाई गई दो गोली शोरूम के शीशे पर लगी. जिसके बाद कर्मचारी दहशत के मारे दुबक गए. जबकि अपराधियों ने दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी करना शुरू कर दिया. वही अन्य अपराधियों ने उनसे सेल्फ की चाबी मांगी और एक-एक कर दुकान पर हाथ साफ कर दिया.
10 मिनट तक शोरूम में करते रहे लूटपाट
आधा दर्जन अपराधियों ने शोरूम में घुसने के साथ जहां पहले गार्ड की बंदूक तोड़ी, वही सभी कर्मचारियों को पीटा भी. जिसके बाद कर्मचारी दहशत में आ गये. वहीं अपराधियों ने आसानी से दुकान के सभी सामानों को अपने बैग में भरना शुरू कर दिया. करीब 10 मिनट में अपराधियों ने शोरूम के सभी आभूषण एवं हीरे की ज्वेलरी को अपने थैले में भर लिया. जिसके बाद अपराधी आसानी से निकले और बाइक पर बैठकर शहर के पश्चिमी क्षेत्र श्यामचक की तरफ भाग निकलने में सफल रहे.
सीसीटीवी में डकैती की तस्वीरें हुई कैद
हथियारबंद अपराधियों के द्वारा शोरूम में फायरिंग कर लूटपाट करने का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड को बंधक बनाने के बाद उसके बंदूक को तोड़ा. उसके बाद 10 मिनट में शोरूम को खाली कर दिया.
गमछे से मुंह को बांध रखे थे अपराधी
बताते चलें कि लूटपाट में शामिल सभी अपराधी गमछे से अपने मुंह को बांधे हुए थे तथा पहचान छुपाने के लिए मास्क भी पहने हुए थे. जिसके कारण किसी अपराधी को प्रत्यक्ष पहचान पाना मुश्किल था. हालांकि सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की पूरी करतूत कैद हो चुकी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे एसपी
दिनदहाड़े शहर से इस बड़ी डकैती की सूचना के बाद सारण एसपी संतोष कुमार दल बल के साथ शोरूम पर पहुंचे और मामले की तहकीकात के बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान में लगी हुई है.
दिनदहाड़े डकैती के बाद आभूषण व्यवसायियों में आक्रोश
धारे हुई डकैती के बाद आभूषण व्यवसायियों में खासा आक्रोश है. एक तरफ जहां सभी आभूषण दुकानदार जहां अपनी दुकानें बंद कर पीएन जेलर पर पहुंच गये. वही उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया. व्यवसायियों का आरोप था कि पुलिस बालू और शराब की धरपकड़ में लगी हुई है, जबकि अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं.