CHHAPRA DESK – छपरा जिले में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. दिनदहाड़े हत्या व लूट की घटनाओं को सरेबाजार अंजाम दे रहे हैं. जबकि जिला पुलिस लकीर पीटती हुई नजर आ रही है. वहीं अपराधी पुलिस पर हमला और हत्या से भी अब बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला छपरा जिले के एकमा थाना अंतर्गत माने-दाउदपुर मुख्य मार्ग पर देखने को मिली.जहां दो बाइक सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने बाइक सवार एक कर्मचारी को गोली मारकर उसकी बाइक एवं लैपटॉप सहित बैग भी लूट की घटना को अंजाम दिया है.
गंभीर स्थिति में उस कर्मचारी को एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक नालंदा जिले के बराकत गांव निवासी शिव कुमार महतो का 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. जोकि जयपाल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन आईएफएमआर में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. वह उस कंपनी में सर्वेयर के पद पर कार्यरत है. वह वह अपने अन्य कर्मियों के साथ सर्वे के लिए गांव की तरफ निकले हुए था.
उनके अन्य साथी बाइक से कुछ आगे निकल गए थे और वह अकेले पीछे छूट गया था. तभी अपराधियों ने उसे रोककर गोली मारी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. गंभीर रूप से जख्मी सुपरवाइजर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गोली उसके बाएं पैर में लगी है जो कि एग्जिट प्रतीत हो रहा है जख्मी कैसे कराए जा रहे हैं एक्सरे रिपोर्ट के बाद ही विशेष जानकारी मिल सकेगी.