CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहवा नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. लूट की रकम 30530 रुपए बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मी आरओ मुकेश कुमार कलेक्शन के बाद ऑफिस आ रहा था.
इसी बीच सहवा नहर के समीप दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने कर्मी से राशि रखा बैग लूट लिया. बैग में कर्मी का टैब और अन्य कागजात भी थे. घटना में लूट की राशि करीब 30 हजार 530 रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मी के साथ पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है.