छपरा में दो होमगार्ड जवानों की हत्या ; एक साथ दी गई श्रद्धांजलि, आक्रोश

छपरा में दो होमगार्ड जवानों की हत्या ; एक साथ दी गई श्रद्धांजलि, आक्रोश

CHHAPRA DESK- छपरा में 12 घंटे के अंदर दो होमगार्ड जवानों की अलग-अलग घटनाओं में हत्या के बाद होमगार्ड एसोसिएशन ने घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि इन दोनों मामले में अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो संघ आंदोलन करेगा. बता दें कि बीती रात जहां डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा पुल पर वाहन जांच के दौरान बालू लदे ट्रक ने होमगार्ड जवान बिहारी गिरी को रौंद दिया, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

वहीं आज सुबह रिमांड होम में होमगार्ड जवान चंद्र भूषण सिंह की बाल कैदियों ने चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. दोनो घटनाओं के बाद होमगार्ड कार्यालय में होमगार्ड जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जहां संघ के नेताओं ने हत्या को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि इस मामले में जिला पुलिस प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करने की जरूरत है. इस मामले में सारण जिला होमगार्ड एसोसिएशन के जिला सचिव दीपक कुमार ने बताया कि छपरा पुल पर अब तक तीन होमगार्ड जवानों को कुचलने का प्रयास किया गया.

जिसमें एक होमगार्ड जवान की मौत हुई है, जबकि दूसरे होमगार्ड जवान का एक पैर काटना पड़ गया. वही रिमांड होम में बिहारी गिरी की चाकू से गोदकर हत्या गंभीर सोचनीय है. अगर प्रशासन शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती हो तो उन लोगों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

Loading

E-paper