छपरा में फांसी लगाकर एक युवक ने किया खुदकुशी ; दूसरे युवक की राजेंद्र सरोवर में डूबने से हुई मौत

Chhapra Desk – छपरा में जहां एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया, वही दूसरे युवक की मौत राजेंद्र सरोवर में डूबने से हुई है. पहली घटना छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटकेसरी गांव की है. जहां एक युवक ने बिजली के तार से अपने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेशरी गांव निवासी नागेंद्र साह का 18 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार साह बताया गया है. उसके द्वारा डिप्रेशन में आकर बिजली के तार का फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया गया था. स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

वही दूसरी में घटना छपरा शहर के राजेंद्र सरोवर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हरिमोहन गली निवासी कैलाश प्रसाद का पुत्र राजकुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह राजेंद्र सरोवर पर गए थे. जहां असंतुलित होकर तालाब में गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें तालाब से निकालकर शीघ्र ही छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही घरवाले अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के साथ कोहराम मच गया. बताया जाता है कि वह शहर के एक व्यवसायी थे. हालांकि परिजनों के द्वारा शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही सदर अस्पताल से ले जाया गया है.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़