छपरा में बर्थडे पार्टी का भोज खाने के बाद देर रात दर्जनो लोग बीमार ; 5 दर्जन लोगों का निजी अस्पतालों में चल रहा है उपचार

छपरा में बर्थडे पार्टी का भोज खाने के बाद देर रात दर्जनो लोग बीमार ; 5 दर्जन लोगों का निजी अस्पतालों में चल रहा है उपचार

CHHAPRA DESK- सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में बर्थडे पार्टी का मिठाई खाने से पांच दर्जन लोग बीमार हो गए है, जिनका विभिन्न निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सलेमपुर गांव निवासी गुंजन सिंह के घर उनके 7 वर्षीय पुत्र आयांश का बर्थडे पार्टी था. जिसमें मुहल्ले के अधिकांश लोग शामिल होने गए थे.

उस बर्थडे पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों को देर रात्रि बुखार, उल्टी दस्त, बदन में दर्द आदि की शिकायत होने लगी. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पीड़ित लोगों को स्वजन विभिन्न निजी चिकित्सको से इलाज करा रहे है. अक्रांत होनेवाले में रौशनी कुमारी, बबीता देवी, मंजू देवी, काजल कुमारी, सपना कुमारी, किशोरी सिंह, उज्जवल कुमार, बिजली कुअर, रौशनी देवी, उषा देवी, शालू कुमारी, निशा कुमारी, प्रीती सिंह, काजल कुमारी, रामदयाल सिंह, काजल कुमारी, बच्ची देवी, प्रभावती देवी सहित कुल पांच दर्जन से अधिक लोग शामिल है.

मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव में महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. स्वास्थय विभाग को सूचना दे दिए है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिलने के आवश्यक दवा एम्बुलेंस आदि व्यवस्था करा दी गई. जैसी स्थिति होगी उस हिसाब से काम किया जाएगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़