Chhapra Desk – छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में देर रात्रि अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के सुम्भा पूरब टोला गांव निवासी राधा सिंह का 35 वर्षीय पुत्र नवल किशोर सिंह कुशवाहा बताया गया है. अपराधियों ने इस घटना को इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित राम चौरा गांव के समीप अंजाम दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवल किशोर सिंह बीती रात्रि किसी विवाह समारोह से घर लौट रहा था. उसी बीच देर रात्रि करीब 1:30 पर अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करना शुरू किया. उस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर उसे चाकू घोंप कर मार डाला. उसके चीखने चिल्लाने पर अपराधी उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। वहीं सूचना के बाद इस्लामपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद इस बात की सूचना उसके घर वालों को दी गई.
सूचना के मिलते ही उसके घर वालों में कोहराम मच गया. वही परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे और विलाप करना शुरू कर दिया. इस मामले में इसुआपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सकी है कि हत्या सिर्फ बाइक लूटने की गई है या कोई पुरानी दुश्मनी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.