छपरा में बालु लदे अनियंत्रित ट्रक ने स्वास्थ्य कर्मी को रौंदा; मौके पर मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Chhapra Desk – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत इनई पुल पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक स्वास्थ्य कर्मी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. मृत स्वास्थ्य कर्मी छपरा जिले के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार निवासी मंटू ठाकुर बताया गया है, जो कि छपरा शहर के शिव बाजार मोहल्ले में एक निजी नर्सिंग होम का संचालन करता था.

साथ ही वह कुछ दवा काउंटर भी चलाता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह में वह रिविलगंज किसी काम से बाइक से गया था. वापस लौटने के क्रम में इनई पुल पर बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

समाचार प्रेषण तक इस मामले में पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है. वहीं स्थानीय लोग सड़क पर जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना था कि बालू लदा अनियंत्रित ट्रक काफी तेजी से जा रहा था और उसने बाइक सवार उसे युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत मौके पर हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़