छपरा में बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने अधेड़ को रौंदा ; आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद-गड़खा रोड में लोदीपुर चिरांद गांव के समीप अनियंत्रित बालू लद ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत मौके पर हो गई. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर चिरांद गांव निवासी मुंशीलाल राय का 50 वर्षीय पुत्र रविन्द्र राय बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने घर से निकल कर पैदल ही देवी मन्दिर की तरफ जा रहे थे, तभी गड़खा की तरफ जा रही एक बालू लदी ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि रविन्द्र राय मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता थे. उनकी मृत्यु से परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चिरांद-गड़खा रोड को जाम कर दिया और पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं अवतार नगर पुलिस को भी लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा.वही स्थानीय निवासी पूर्व सांसद लालबाबु राय ने कहा कि बालु लदे वाहनों के आवागमन के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस प्रकार की स्थिति का जिम्मेवार बताते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस कुछ गुंडा तत्वों से मिलीभगत कर अवैध वसूली कर रही है. उन्होंने कहा कि मैने सड़क अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री से मिला था जिसका पत्र छपरा प्रशासन के पास आ गया है, लेकिन उसपर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई. उन्होंने कहा कि जब पूर्व सांसद की बात नही सुनी जा रही तो आम लोगों की कौन सुनेगा.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़