छपरा में युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका ; भरपुरा गाछी से बरामद बाइक पर पाए गए खून के छींटे

छपरा में युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका ; भरपुरा गाछी से बरामद बाइक पर पाए गए खून के छींटे

CHHAPRA DESK- सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत भरपुरा गाछी में एक युवक की हत्या किए जाने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया, जिसे रेल पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि युवक का शव ट्रेन से कट गया था, लेकिन उसकी पहचान के बाद मामला खुल गया. क्योंकि, उसकी बाइक सोनपुर थाना अंतर्गत भरपुरा गांव स्थित उसके दोस्त के घर के सामने गाछी से बरामद किया गया है.

उसकी बाइक पर खून के छींटे भी पाए गए हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि बाइक पर ही उसे लाठी-डंडे और चाकू से घोंपकर हत्या की गई है. जिसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को सोनपुर रेलवे ढाला के समीप पटरी पर रखा गया था. मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के चित्र चित्रसेनपुर गांव निवासी श्रवण राय का 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बीते दिन संध्या में 3:00 बजे बाइक लेकर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. जिसके बाद उसके दोस्त के द्वारा उनको सूचना दी गई कि प्रिंस का मोबाइल स्विच ऑफ है और उसकी बाइक उसके घर से कुछ दूरी पर खड़ी है, जिसमें चाबी भी लगा हुआ है.

 

जिसके बाद उसके परिवार वाले उसकी खोजबीन में लग गए और काफी खोजबीन के बाद सोनपुर थाना पहुंचे, जहां उनके द्वारा इस बात की सूचना सोनपुर थानाध्यक्ष को दी गई. वहीं सोनपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा उन्हें बताया गया कि सोनपुर रेलवे ढाला के समीप एक शल पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे लोग भागे भागे वहां पहुंचे तो शव की शिनाख्त प्रिंस के रूप में की गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं भरपुरा गाछी से बरामद उसकी बाइक पर भी खून के छींटे पाये गये. जिससे परिवार वालों को विश्वास हो गया कि भरपुरा गाछी में ही बाइक पर उसे लाठी-डंडे और चाकू से मारा गया है.

वहीं सोनपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. जिसके कारण विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़