CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लखनपुर गोलम्बर के समीप लग्जरी कार से ले जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. वही शराब धंधेबाज कार को गढ़े में लुढ़का घटनास्थल से फरार हो गया. इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली नम्बर के कार से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब की डिलेवरी होने वाली है.
जिसके बाद थाना पुलिस के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ टीम से जमादार अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ लखनपुर गोलम्बर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां वाहन चेकिंग देख निशान कंपनी का डेक्सन गो कार डीएल 8 सीएके 7201 कझ लेकर चालक भागने लगा और पुलिस बल को पीछे आता देख कार गड्ढ़े में लुढ़का मौके से फरार हो गया.
कार में जांच-पड़ताल में सीट पर 736 पीस एटपीए फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जो 133 लीटर हैं. उक्त मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है कि शराब से लदी कार कहां ले जायी जा रही थी और किसकी किसकी इसमें संलिप्तता हैं.