छपरा में लूट की योजना को अंजाम देने के लिए निकले दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना को अंजाम देने के लिए निकले दो कुख्यात अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर रिविलगंज थाना अध्यक्ष को छापेमारी का आदेश दिया गया.

जिसके बाद त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों कुख्यात अपराधी कोपा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. जिसमें एक अपराधी मझवलिया गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके उर्फ खेखर बताया गया है. वहीं दूसरा अपराधी भानु प्रताप सिंह उर्फ भानु सिंह बताया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों खिलाफ रिविलगंज थाना थाना जलालपुर थाना एवं रसूलपुर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़