Chhapra Desk- सारण जिले के दिघवारा प्रखण्ड के बरुआं पंचायत अंतर्गत रामदासचक गांव मे 16 नवम्बर से 23 नवम्बर तक श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोर शोर से हो रही है. बता दे कि जीयर स्वामी का आगमन 19 नवम्बर को होना है. भोजपुर से आये हुए दर्जनों कारीगर स्वामी तथा अन्य संतो के लिए कुटिया के निर्माण में दिन रात लगे हुए हैं. वही प्रवचन के लिए भव्य पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है.
आयोजन समिति के सदस्य रविन्द्र सिंह ने बताया कि कारीगरों द्वारा दर्जनों कुटिया का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे संतो के विश्राम के लिए शयनकक्ष, स्नान हेतु, रसोईघर आदि शामिल हैं. सभी कुटियों को रंग बिरंगे फूलों व रोशनी से सजाया जा रहा है. वही बाहर से आये या किसी आगन्तुक को स्वामी जी से मिलने के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है.
गांव मे प्रवेश करने वाले सभी मुख्य सड़को पर भव्य तोरणद्वार निर्माण किया गया है. गांव के सभी युवक सभी सड़को, प्रवचन पंडाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई में जुटे हुए हैं.