CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत पुरैना गांव में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी के संचालक से ₹45000 लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी सीएसपी संचालक अभिषेक कुमार सिंह अपने सीएसपी पर बैठे थे. तभी एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी सीएसपी पर पहुंचे और सीएसपी संचालक के ऊपर पिस्टल तानकर रुपया लूट लिय. उक्त सीएसपी ग्रामीण बैंक की बताई गई है. सूचना के बाद अमनौर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व सीएसपी संचालक से पूछताछ किया. समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. वहीं पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर जांच अभियान चला रही है. हालांकि समाचार प्रेषण इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.