CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत सोनहो चौक पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच अभियान चलाकर स्कोडा कार को रोक चेकिंग की तो उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. शराब के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना जिला के कुर्जी निवासी आकाश कुमार तथा आशियाना घुड़दौड़ रोड निवासी के रूप में हुई है. इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि आज कर शराब के धंधेबाज संबंधित लोगो को भ्रामित करने के लिए लक्जरी और महंगे वाहन का इस्तेमाल शराब तस्करी में कर रहे है. मंगलवार को मिली गुप्त सूचना के अनुसार स्कोडा कार में शराब के को तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्कर तस्करी के नए नए प्रयोग कर बिहार के बाहर से शराब का तस्करी कर रहे है. वही पुलिस भी लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.
![]()

