Chhapra Desk – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव में बीते शनिवार को बाइक दुर्घटना में घायल युवक की मौत पटना में उपचार के क्रम में हो गई. मृत युवक अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव निवासी नवीन ठाकुर का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित कुमार अपनी बाइक से गांव के ही अमन सिंह के साथ दिघवारा जा रहा था. तभी, संठा गांव के सामने एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनो को दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज के क्रम मे रोहित कुमार की मौत हो गयी. वही घायल अमन सिंह का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मृत युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. रोहित दो भाइयों मे छोटा था.

![]()
