छपरा में हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को जख्मी कर की दुकान मे लूटपाट

Chhapra Desk-  छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत ओल्हनपुर बाजार पर दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के दुकान पर फायरिंग कर एक लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के सिर पर पिस्टल के बट से प्रहार करने के बाद चाकू से भी वार किया. जिसके बाद उनके चीखने चिल्लाने पर अपराधी भाग गए. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी व्यवसायी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

जख्मी व्यवसायी मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी स्वर्गीय राज मंगल प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार गुप्ता बताए गए हैं. घटना के संबंध में जख्मी व्यवसायी ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे इसी बीच तीन बाइक पर सवार 9 अपराधी हथियार लेकर उनकी दुकान पर पहुंचे और दुकान पर फायरिंग करने के बाद उनके ऊपर हमला बोल दिया.

जिसके बाद एक अपराधी ने उनके सिर पर पिस्टल के बट से जोरदार प्रहार कर दिया. वहीं दूसरी अपराधी ने उनके ऊपर चाकू से वार कर दिया. जिससे कारण उनके हाथ में जख्म हो गया. उस दौरान अपराधी दुकान से करीब ₹100000 मूल्य का सामान लूट कर फरार हो गये. वहीं सूचना के बाद मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. वही छपरा सदर अस्पताल में उपचार के उपरांत उसका सिटी स्कैन भी कराया गया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद ने बताया कि फिलहाल जख्मी व्यवसायी की स्थिति स्टेबल है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़