CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत कृषि फार्म के समीप हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक कोपा थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव निवासी छोटू मांझी का 40 वर्षीय पुत्र सुरेश मांझी बताया गया है. जिसके गर्दन सहित तीन जगहों पर चाकू घोंपा गया है.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में जख्मी युवक ने बताया कि वह मांझी से घर जा रहा था. उसी बीच मांझी थाना अंतर्गत कृषि फार्म के समीप शेर खां 6 अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और उसे गले में रस्सी बांधकर हत्या का प्रयास किया. बचकर भागने के क्रम में उनके द्वारा हत्या की नीयत से उसके उसके गले पर चाकू से वार कर दिया गया.
वहीं अन्य लोगों ने उसके बाजू और अन्य जगहों पर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उपचार के क्रम में उसके द्वारा भगवान बाजार थाना को दिया गया फर्द बयान में शेर खां सहित सात के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि मांझी थाना अंतर्गत कृषि फार्म के समीप कोपा गांव निवासी शेर खां 3 बाइक पर अपने सहयोगियों के साथ पहले से मौजूद था. जिसके द्वारा उसे रोककर उषके उपर जानलेवा हमला किया गया.