छपरा शहर के पीएन ज्वेलर्स में भीषण डकैती को ले बैठक एवं विचार विमर्श के बाद पदाधिकारियों से मिले संघ के सदस्य

Chhapra Desk – छपरा शहर के पी एन ज्वेलर्स में भीषण डकैती को लेकर स्वर्णकार संघ एवं व्यवसायी संघ की एक आवश्यक बैठक साहबगंज सोनारपट्टी स्थित उर्मिला कंपलेक्स में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार गुप्ता संचालन ओम प्रकाश गुप्ता के द्वारा किया गया.इस बैठक में गुदरी बाजार के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सर्राफा व्यवसायियों की उपस्थिति रही एवं अन्य व्यवसायिक संगठन की भी उपस्थिति रही. बैठक में मंत्री स्वर्णकार संघ सुजीत कुमार नन्ची ने पुलिस चौकी बनाने का आग्रह प्रशासन से करने की बात की एवं व्यवसायियों ने भी उनका समर्थन किया.

अरुण कुमार के द्वारा एसपी से मिलकर सभी व्यवसायी जिन्हें शस्त्र कि आवश्यकता है उसे देने पर विचार करने कि बात की. वरूण प्रकाश के द्वारा नागेंद्र कुमार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा दिया गया समय सीमा समाप्त होने के पश्चात पुरे जिले के साथ ही साथ सभी व्यवसायिक संगठन के द्वारा छपरा बंद करने का आह्वान किया. उपरोक्त सभी बिन्दुओ पर विचार करते हुए ओम प्रकाश गुप्ता ने निर्णय लिया कि उपरोक्त डकैती का उद्भेदन सही समय पर 36 घंटों के अंदर नहीं होने पर सारण जिले के सभी व्यवसायिक संगठन बंद कर विरोध जताया जाएगा. संदीप सोनी ने अपना विचार प्रकट करते हुए कहा सोनार पट्टी चौक पर 5 बन्दूकधारी पुलिस की व्यवस्था की जाए.

पूरे सोनार पट्टी क्षेत्र को सीसी टीवी कैमरा लगा कर इसका कन्ट्रोल रूम सोनार पट्टी में ही बनाया जाए.इस बैठक में अरूण कुमार गुप्ता, मनोज कुमार बर्नवाल, वरूण प्रकाश, राजेश नाथ प्रसाद, सिद्धेश्वर ब्याहुत, प्रहलाद कुमार सोनी, सुरज कुमार, पंकज कुमार, उदय कुमार गुप्ता, राजू कुमार ब्याहुत, संदीप कुमार, पवन कुमार, अजीत सोनी, अभिषेक कुमार सोनी, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन आदि सैकड़ो व्यावसायी उपस्थित हुए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़