छपरा शहर में गुंडागर्दी : महिला की कार को तोड़फोड़ कर दी खुली चुनौती ; डर के मारे बोलने की किसी की नहीं हुई हिम्मत

छपरा शहर में गुंडागर्दी : महिला की कार को तोड़फोड़ कर दी खुली चुनौती ; डर के मारे बोलने की किसी की नहीं हुई हिम्मत

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शहर के नगर थाना अंतर्गत साधनापुरी मोहल्ले में सरेबाजार गुंडागर्दी देखने को मिली. दहशत ऐसा कि डर के मारे किसी को बोलने की हिम्मत नहीं हो रही थी. घर में अकेली महिला थी और घर के बाहर गुंडे मवाली. गुंडे उस महिला की कार को कुदाल से तोड़ फोड़ डाले.

तब जाकर महिला ने फोन कर पति को बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख कर हैरान हो जाएंगे कि छपरा शहर में गुंडे मवाली भी किस कदर बेखौफ हैं. इस मामले में पीड़ित महिला रागिनी देवी के द्वारा नगर थाने में शिकायत भी की गई है.

मामला रंगदारी को लेकर विवाद का बतलाया जा रहा है. इस मामले में छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साधना पुरी मोहल्ला निवासी सौरभ श्रेयस की पत्नी रागिनी कुमारी के द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में सारण एकेडमी मोहल्ला निवासी तारकेश्वर सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह को अभियुक्त बनाया है जो कि एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव का मूल निवासी बताया गया है.

इस वीडियो में हम आपको गुंडागर्दी की तस्वीरें और वीडियो दिखाएंगे. साथ ही पीड़ित महिला के द्वारा गुहार लगाने की कारुण आवाज भी. गुंडागर्दी ऐसी कि वह महिला के साथ पुलिस प्रशासन और मानवाधिकार आयोग तक को भला बुरा कह देख लेने की धमकी देने लगा.

ऊपर से असंसदीय भाषा का बौछार भी कर किया. वही पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अब पीड़ित परिवार और सबकी निगाहें पुलिसिया कार्रवाई पर टिकी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़