CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उत्तरी दहियावां मोहल्ला स्थित गैरमजरूआ जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद लाठी-डंडे चलने लगे. हालांकि इस दौरान गैरमजरूआ जमीन पर कराए जा रहे निर्माण को दूसरे पक्ष के द्वारा तोड़ डाला गया. बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष उस गैरमजरूआ जमीन पर अपनी दावेदारी जता रहे थे. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार वह गैरमजरूआ जमीन है.
जिसपर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुई है. इस दौरान जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थरों से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें एक दर्जन लोगों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. वहीं पथराव के दौरान पुरुषों के साथ महिलाएं भी जख्मी हुई हैं. सभी जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
जख्मी में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उत्तरी दहियावां निवासी चंदन कुमार, अनिल मांझी, सुशीला देवी, अरुण कुमार, सुनीता देवी, चंदा देवी, अनुराग कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, अनिल कुमार, लक्ष्मण मांझी, मंदोदरी देवी आदि शामिल हैं. सभी जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
वही इसी विवाद के मामले में दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक पक्ष से जहां लक्ष्मण मांझी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, वहीं दूसरे पक्ष से अरुण कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी में दर्जन भर लोगों को नामजद किया गया है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.