CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद दिया. उस दौरान भागने के क्रम में उसके दोस्तों के द्वारा उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी छात्र एसडीएस कॉलेज के इंटर का छात्र है. वह आज सुबह बजरंग नगर स्थित मैथ कोचिंग में पढ़ने गया था.
कोचिंग पढ़ने के बाद वह दोस्तों के साथ लौट रहा था. उसी बीच काशी बाजार चौक पर करीब आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया और उसे खींचकर ले जाने लगे. वहीं उसके दोस्तों को डरा धमका कर भगा दिया. जिसके बाद उसे चौक पर ले जाकर चाकू से गोदना शुरू कर दिया. उस दौरान उसके शरीर के आधा दर्जन जगहो पर चाकू घोंप दिया गया.
जिसके बाद वह बच बचाकर भाग रहा था. तभी उसके दोस्तों और उसके परिचितों ने उसे बचाया और उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से जख्मी युवक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूम गंज मोहल्ला निवासी विनय प्रताप का 20 वर्षीय पुत्र प्रताप प्रिंस राज बताया गया है.
हालांकि विवाद के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. लेकिन जख्मी युवक का कहना है कि उसके क्लास के सीनियर कुछ छात्रों के द्वारा बदमाशों को बुलाकर उसके चपर हमला करवाया गया है.