छपरा शहर में दो पड़ोसियों के विवाद में चलें ईंट-पत्थर से दो जख्मी ; मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला

Chhapra Desk-  छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत करीम चक मोहल्ला में दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते उनके बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद मामला दो पक्षों का हो गया और दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे और देखते ही देखते दो लोगों का सिर भी फट गया. वहीं सूचना पर नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मोहल्ला निवासी कलामुद्दीन मियां और राजू चौधरी के घरवालों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उनके बीच मारपीट के बाद दोनो तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और दल बल के साथ वहां पहुंच कर दोनो पक्षों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत कराया. वहीं दोनों जख्मी का उपचार निजी स्तर पर कराया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई बयान दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़