CHHAPRA DESK – छपरा शहर में नये यातायात नियम के अनुपालन का पहला दिन रहा और प्रशासन का यह शोध काफी सफल रहा. शहर के डाक बंगला रोड में लगने वाले महाजाम से काफी राहत मिली. बता दें कि छपरा शहर के मुख्य मार्ग पर नमामि गंगे के तहत कार्य को लेकर प्रतिदिन घंटो जाम की समस्या बनी रहती है. जिसको लेकर प्रशासन के निर्देश पर यातायात प्रभारी केडी यादव स्वयं दरोगा राय चौक पर दल बल के साथ बैठे रहे.
नए यातायात नियम में गुदरी बाजार से साहेबगंज तक जाने वाले सभी वाहनों को अब दरोगा राय चौक से बस स्टैंड और श्रीनंदन पत्रकार साहेबगंज जाना पड़ेगा. वही साहेबगंज की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां डाक बंगला रोड होकर आएंगी. इस नये नियम में दोपहिया वाहनों को मुक्त रखा गया है. ऐसी स्थिति में तिपहिया, चार पहिया और सभी वाहन दरोगा राय चौक से बस स्टैंड होकर ही निकलेंगे.
वहीं उधर से आने वाले वाहन डाकबंगला रोड होकर दरोगा राय चौक से आगे बढ़ेंगे. वहीं बीमार और अस्पताल जाने वाले लोगों के वाहनों पर इस नियम को लागू नहीं माना जाएगा. यातायात विभाग के द्वारा इस नियम के अनुपालन को लेकर आज दरोगा राय चौक से लेकर साहेबगंज तक शहर जाम मुक्त रहा. बता दें कि श्रीनंदन पत्र से होकर निकलने वाली डबल डेकर पुल के नीचे की सड़क का निर्माण विभाग द्वारा करवा दिया गया है. जिसके कारण इस पथ पर फिलहाल यातायात बहाल कर दिया गया है.